कोरोना काल में मांस की कीमत बढ़ने से पोल्ट्री फॉर्म के मालिक बॉयलर चिकन के दाम में बढ़ोतरी की उम्मीद संजोगे हुए हैं। वैसे भी कोरोना काल में पोल्ट्री फॉर्म में मुर्गी का उत्पादन कम हुआ है। जिससे इसकी कीमत बढ़ती जा रही है। जलपाईगुड़ी के मांस बाजार में कोरोना का असर साफ़ दिख रहा है। बॉयलर चिकन 240 – 250 रूपये प्रति किलो बिक रहा है। मांस करोबाफियों ने जल्द ही इसके बढ़ते की उम्मीद जताई है। उनका कहना है बाजार में मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है पर उसके अनुरूप आमद नहीं है। इसलिय मुर्गी के मांस के दाम बढ़ते जा रहे हैं। भविष्य में मुर्गी के मांस की कीमत और बढ़ेगी। दूसरी ओर पोल्ट्री फॉर्म के मालिकों का कहना है इस वर्ष मूर्ति का उत्पादन कम हुआ है। जिससे बाजारों में चिकेन के दाम में उछाल देखा जा रहा है।