अलीपुरद्वार के फालाकाटा ब्लॉक के भुतनीरघाट मछली बाजार के मछली व्यापारियों की हालत चिंताजनक है. उन्होंने कहा लम्बे समय से वे लोग विभिन्न परिशानियों के बीच व्यापार कर रहे हैं। थोड़ी सी भी बारिश होने पर मछली व्यापारियों व खरीददारों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है । गौरतलब है भूटानीरघाट मछली बाजार को दूसरी जगह स्थानांतरित कर दिया गया है। इससे खरीदार और विक्रेता दोनों को परेशानी हो रही है। मछली व्यवसायी प्रदीप बर्मन, गुरुदास हल्दार आदि ने बताया जगह के बदले जाने व कोरोना के कारण उन्हें काफी दिक्क्तें हो रही है। भूटानीरघाट व्यवसायी समिति के अध्यक्ष हेमंत भौमिक ने कहा, “कोरोना के फ़िलहाल गड्ढे में बालू व पत्थर को भरा नहीं जा पा रहा। उन्होंने कहा हालात सामान्य होने पर इस बारे में व्यवस्था की जाएगी।”