रवींद्रनाथ घोष का विवादित बयान, कहा वोट मांगने आये भाजपा नेता तो कटारी लेकर हिसाब मांगे

पूर्व मंत्री एवं कूचबिहार नगर पालिका के अध्यक्ष रवींद्रनाथ घोष ने तूफानगंज के देवचराय ग्राम पंचायत क्षेत्र में गुरुवार की रात अभिषेक बंद्योपाध्याय की सभा के अवसर पर आयोजित तैयारी बैठक में सनसनीखेज टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज्य के साथ साजिश कर रही है। आवास योजना, जॉब कार्ड का पैसा रोक कर तृणमूल पर दोष मढ़ रहा अगले पंचायत चुनाव में जब भाजपा के नेता वोट मांगने आएंगे तो कटारी निकालकर उनसे हिसाब मांगें। स्वाभाविक रूप से रवीन्द्रनाथ घोष की यह टिप्पणी सर्वत्र तनाव फैल रहा है। उधर, बीजेपी का आरोप है कि रवींद्रनाथ घोष पंचायत चुनाव से पहले इलाके को अशांत करने के लिए भड़काऊ बयान दे रहे हैं।

By Priyanka Bhowmick

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *