कूचबिहार पहुंची सीएम ममता बनर्जी, 16 फरवरी को चीला रॉय की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में होंगी शामिल

तीन दिवसीय उत्तर बंगाल दौरे के दूसरे दिन  मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार दोपहर को  कूचबिहार पहुंचीं| मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर आज दोपहर करीब 2.30 बजे कूचबिहार के एबीएनशिल कॉलेज में उतरा| उनके स्वागत के लिए कूचबिहार जिले के राज्यपाल पवन कादियान, पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार, राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री परेश चंद्र अधिकारी, उत्तर बंगाल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रवींद्र नाथ घोष, सीताई विधायक जगदीश बसुनिया और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित हुए |

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को  उत्तर बंगाल के तीन दिवसीय दौरे पर सिलीगुड़ी पहुंचीं। वह सोमवार दोपहर कोलकाता से बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंची एवं 15 फरवरी को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सिलीगुड़ी से हेलीकॉप्टर से कूचबिहार पहुंचीं। उन्होंने बताया कि उनका आज रात कूचबिहार के सर्किट हाउस में बिताने का कार्यक्रम है। इसके बाद मुख्यमंत्री 16 फरवरी को कूचबिहार में चीला रॉय के जन्मदिन के अवसर पर बनेश्वर के सिद्धेश्वरी मैदान में एक समारोह में शामिल होंगी| वहां से वह उसी दिन सिलीगुड़ी के उत्तर कन्या लौटेंगी। इसके बाद वह 16 फरवरी को दोपहर बाद सिलीगुड़ी से कोलकाता जाएँगी ।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *