छठ पूजा: चार किलो मीटर सड़क के दोनों किनारे लगाई जा रही विशेष लाइटिंग

दलसिंगपाड़ा छठ पूजा समिति की ओर से दलसिंगपारा चौपाटी से तोर्षा नदी तक चार किलोमीटर सड़क के दोनों किनारे लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है. दलसिंगपाड़ा – तोर्षा छठघाट कालचीनी ब्लॉक में सबसे अच्छे छठ घाटों में से एक है। दलसिंगपाड़ा तोर्षा छठघाट पर हर साल काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। दलसिंगपाड़ा छठ पूजा समिति इस साल कोविड प्रोटोकॉल के तहत छठ घाट का निर्माण कर रही है। दलसिंगपाड़ा छठ पूजा समिति के सचिव शंभू जायसवाल ने बताया कि कोरोना काल में छठ घाट का निर्माण 10 फुट की दूरी पर किया जा रहा है. साथ ही पूरे घाट में प्रकाश की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा घाट का निर्माण कार्य जोरों पर है। छठ पूजा कमेटी के सदस्य दिन रात घाटों के निर्माण में लगे हुए हैं ताकि छठ घाट पर आने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो.

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *