छठ घाट पर मचा हड़कंप – जंगल से निकला हाथी पहुंचा हजारों श्रद्धालुओं के बीच

मंगलवार तड़के अलीपुरद्वार जिले के हैमिल्टनगंज इलाके में स्थित बसरा छठ घाट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक जंगली हाथी अचानक जंगल से निकलकर सीधे घाट की ओर बढ़ आया। बताया जा रहा है कि यह हाथी बक्सा टाइगर रिजर्व के जंगल से निकलकर छठ घाट की ओर आया था।

उस समय घाट पर हजारों श्रद्धालु छठ पूजा के अवसर पर मौजूद थे, जिससे इलाके में भारी हड़कंप मच गया। मौके पर तैनात वनकर्मी तुरंत सक्रिय हो गए और हाथी को जंगल की ओर वापस भेजने की कोशिश करने लगे।

कुछ देर की मशक्कत के बाद हाथी घाट क्षेत्र से निकलकर सड़क की ओर बढ़ा और फिर वहां से सुरक्षित रूप से जंगल में लौट गया। इस दौरान किसी के घायल होने की खबर नहीं मिली। स्थानीय प्रशासन और वन विभाग ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है।

By Sonakshi Sarkar