मालदा में नदी कटाव की रोकथाम के लिए केंद्र नहीं कर रहा सहयोग : मंत्री सबीना यास्मीन

 राज्य की सिंचाई व उत्तर  बंगाल विकास राज्य मंत्री सबीना यास्मीन ने कहा कि  मालदा में नदी कटाव रोकने के लिए  केंद्र किसी भी तरह का सहयोग नहीं कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा  मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मालदा में अलग-अलग इलाकों में नदी कटाव रोकने के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया है और इसके लिए राशि भी मंजूर की है. उन्होंने सोमवार को मालदा जिले के रतुआ में कटाव रोकथाम कार्य का निरीक्षण करते हुए ये बातें कही. मंत्री सबीना यास्मीन ने कहा मानसून की शुरुआत से ठीक पहले, सिंचाई विभाग ने मालदा के रतुआ, मानिकचक और भूतनी  इलाके में नदी कटाव रोकने का काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा  नदी कटाव को रोकने के लिए पत्थर और बालू के बोरे फेंककर तटबंध बनाये जा रहे हैं। आज मंत्री सबीना यास्मीन  ने रतुआ  के कोशी घाट क्षेत्र का दौरा कर वहां चल रहे नदी कटाव रोकथाम के कार्यों का जायजा लिया . उनके साथ जिला पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद  थे। इस दौरना उन्होंने  सिंचाई विभाग के अधिकारियों से भी बात की. 

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *