वी बिज़नेस के रेडी फॉर नेक्स्ट- भारत की सबसे बड़ी डिजिटल अडवाइज़री नेएमएसएमई दिवस के मौके पर मनाया विकास का जश्न

डिजिटल भारत, भारत नेट एवं मोबाइल ब्रॉडबैण्ड के बढ़ते इस्तेमाल के साथ भारत की तेज़ी से विकसित होती डिजिटल इकोनोमी में छोटे कारोबार अपने संचालन की दक्षता एवं बाज़ार में पहुंच बढ़ाने के लिए डिजिटल टूल्स का उपयोग कर रहे हैं।  ‘रेडी फॉर नेक्स्ट एमएसएमई ग्रोथ इनसाईट्स स्टडी 2025’ इस सकारात्मक बदलाव की ओर इशारा करती है, जहां देश के डिजिटल मैच्योरिटी इंडैक्स (डीएमआई) में बढ़ोतरी हो रही है, हालांकि डिजिटल अडॉप्शन खंडित बना हुआ है।  मजबूत इरादे, सही आर्थिक सहयोग एवं उचित अडवाइज़री सहयोग के साथ भारत के छोटे कारोबार अपनी डिजटल यात्रा को गति प्रदान करने के लिए मजबूत स्थिति में हैं।

इस अध्ययन  पर बात करते हुए अरविंद नेवातिया, चीफ़ एंटरप्राइज़ बिज़नेस ऑफिसर, वोडाफ़ोन आइडिया लिमिटेड ने कहा, ‘‘भारत के एमएसएमई स्पष्ट रूप से डिजिटल उत्सुकता से बढ़कर डिजिटल प्रतिबद्धता की ओर रुख कर रहे हैं- और यह उत्साहजनक बदलाव है। क्लाउड, साइबरसिक्योरिटी एवं ऑटोमेशन में बढ़ता निवेश दर्शाता है कि छोटे कारोबार टेक्नोलॉजी को युटिलिटी के रूप में नहीं बल्कि विकास को बढ़ावा देने वाले कारक के रूप में देख रहे हैं। रेडी फॉर नेक्स्ट प्रोग्राम के माध्यम से हमारा उद्देश्य भारत के एमएसएमई की अतुलनीय विकास यात्रा का जश्न मनाना है, जो छोटे नगरों से विश्वस्तरीय बाज़ारों तक, मैनुअल प्रक्रियाओं से डिजिटल-फर्स्ट उद्यमों तक विकसित हुए हैं।’’

By Business Bureau