गंगा नदी में मछुआरों के जाल में फंसा नन्हा मगरमच्छ

 उत्तर दिनाजपुर के  कालियाचक के राजनगर में गंगा नदी में मछुआरों के जाल में एक नन्हा मगरमच्छ जा फंसा । मंगलवार दोपहर को  इस घटना की खबर मिलते ही वन विभाग का अमला  वहां पंहुचा  और मगरमच्छ को बरामद कर उसे अपने साथ वन विभाग के दफ्तर ले गये ।वन विभाग के एक अधिकारी सुजीत कुमार चट्टोपाध्याय ने कहा कि  “मछुआरे के जाल में एक मगरमच्छ पकड़ा गया । उच्च अधिकारियों के निर्देश के अनुसार अगला कदम उठाया जाएगा।” इसके साथ उन्होंने मछुआरों को सतर्क करते हुए कहा कि गंगा में कोई भी मगरमच्छ पकड़ा जाए तो कोई उसे  न मारे  और इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दें .

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *