20
Aug
शेयर बाजार में आज बढ़त जारी रही और निफ्टी 25050 के अहम स्तर पर बंद हुआ है. अनुमान है कि जीएसटी पर राहत की खबर से बाजार में अब निचला स्तर बना है और उम्मीद की जा रही है बाजार अब अगले रजिस्टेंस को टेस्ट करेगा जिसके बाद नए रिकॉर्ड ऊंचाई की उम्मीद बंधेगी. एक्सपर्ट्स के मुताबिक बाजार में बढ़त है और फिलहाल संकेत बेहतर हैं लेकिन वास्तविक रैली के लिए अभी बाजार चार्ट पर और कंपनियों की आय पर कुछ और संकेतों का इंतजार कर सकता है. सीएनबीसी आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल के मुताबिक आज बाजार ने…
