01
Nov
सिलीगुड़ी के चंपासारी में एक सिटी ऑटो चालक की पिटाई का आरोप टोटो चालकों पर लगा है। घटना के विरोध में सिटी ऑटो चालक आंदोलन में शामिल हो गये। आरोप है कि बुधवार की सुबह चंपासारी में एक सिटी ऑटो चालक की पिटाई की गयी। इसके बाद घटना सामने आने के बाद शहर के विभिन्न मार्गों पर सिटी ऑटो बंद कर दिये गये। सैकड़ों सिटी ऑटो चालक मल्लागुड़ी के हिलकार्ट रोड पर जमा हो गये। इसके बाद उन्होंने ऑटो परिचालन बंद कर दिया। हिलकार्ट रोड समेत विभिन्न मार्गों पर ऑटो बंद कर दिये गये। आरोपी टोटो चालकों को गिरफ्तार करने…
