06
Feb
जलपाईगुड़ी जिले के बेलाकोबा केबलपाड़ा हाई स्कूल में माध्यमिक की परीक्षा दे रही एक छात्रा की तबियत अचानक से काफी ख़राब हो गई, जिसे बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। तबियत में सुधार होने के बाद उसने अस्पताल से ही परीक्षा दी। माध्यमिक की परीक्षा दे रही इस छात्रा का नाम तापसी रॉय है। वह बारोपटिया पीएनआर हाई स्कूल की छात्रा है। बेलाकोबा केबलपाड़ा हाई स्कूल में उसका सेंटर पड़ा है। मंगलवार को भूगोल की परीक्षा के दौरान तापसी की अचानक तबीयत खराब हो गयी। उसे एम्बुलेंस द्वारा बेलाकोबा ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में उसे ऑक्सीजन मॉस्क लगया गया। प्राथमिक इलाज…
