30
Oct
नदिया जिले के कृष्णनगर के चासापाड़ा बारोयारी में आयोजित जगद्धात्री देवी ‘बुड़ी माँ’ की पूजा को लेकर लाखों भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। कई किलो सोने के गहनों से सजी देवी की प्रतिमा श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बनी हुई है। भक्तों द्वारा अर्पित दान और आभूषणों से बुड़ी माँ का श्रृंगार किया गया है। लोग परिवार की मंगलकामना और विभिन्न मनोकामनाओं के लिए देवी की शरण में पहुँच रहे हैं। कृष्णनगर के चासापाड़ा बारोयारी की यह प्रसिद्ध जगद्धात्री पूजा करीब 253 वर्षों से चली आ रही परंपरा है। यह माना जाता है कि नदिया के राजा कृष्णचंद्र राय…
