04
Feb
कोचबिहार : राजा-महाराजाओं का शहर कूचबिहार में बहुत पहले ही राजा का शासन ख़त्म हो चूका है, लेकिन जिले के विभिन्न हिस्सों में फैले राजा के द्वारा निर्मित प्राचीन मंदिर अभी भी है, जो राजाओं के इतिहास की छाप रखते हैं। कुछ मंदिर 100 साल पुराने हैं तो कुछ 500 साल से भी ज्यादा पुराने हैं। तुफानगंज के मारूगंज ग्राम पंचायत का अयरानी चितलिया गांव कूचबिहार से 18 किमी दूर स्थित है। और उस गांव में राजशाही काल का प्राचीन चंडी मंदिर है. इस मंदिर में प्रतिदिन दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं। इस मंदिर में हर साल पोइला बैसाख पर वार्षिक पूजा होती…