02
Jan
अलीपुरदुआर , 02 जनवरी। अलीपुरदुआर जिले के जयगांव में एक भीषण अग्निकांड में दो दुकानें व एक घर जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब 10 बजे जयगांव विवेकानन्द पल्ली इलाके में राजेश्वर जायसवाल के घर में अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते आग पास कीएक किराना दुकान व एक फ़ास्ट फ़ूड की दुकान को अपनी चपेट में ले लिया।अगलगी की खबर मिलते ही जयगांव से दमकल के दो इंजिन मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट.गए . काफी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया। आगलगी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा…