20
Mar
द्वारे सरकार,पाराय समाधान, दीदी के बोलो , बंगध्वनि के बाद अब डाबग्राम - फुलबाड़ी विधानसभा सीट के तृणमूल उम्मीदवार गौतम देव '24X7 समाधान ' नामक नई परियोजना के जरिये लोगों में अपना जनाधार बढ़ाने में जुट गए हैं। शनिवार को एक संवाददाता सम्मलेन में गौतम देव ने 9647496475 नंबर जारी करते हुए कहा कि इस नंबर पर लोग 24 घंटे 7 दिन अपनी समस्याएं उन्हें साझा कर सकते हैं। गौतम देव ने कहा इस नंबर पर कॉल कर अपनी समस्या रखने के बाद वे खुद खुद इसका समाधान निकलने की कोशिश करेंगे। शनिवार को डाबग्राम के फूलबाड़ी इलाके में पार्टी कार्यालय में…