02
Jul
पत्नी के अवैध संबंध का विरोध करने पर पति समेत दो नाबालिग बच्चों की हत्या किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। उत्तर दिनाजपुर जिले के इटाहार थाना क्षेत्र के हाटिया पालइबाड़ी क्षेत्र निवासी मंगू शेख (30) और उसके दो बेटों अली शेख (8 ) और सोएल शेख (6 ) की हत्या का आरोप मांगू शेख की पत्नी मौरी खातून और उसके प्रेमी किशन पर लगा है। इस हादसे में मंगू की इकलौती बेटी अदुरी खातून (10) किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। पंजाब के फारीतकोट में 28 जून को हुई नृशंस हत्या से इटहार के हाटिया पलाईबाड़ी गांव में हड़कंप मच गया है। पंजाब पुलिस हत्या के आरोपी मौरी खातून और उसके प्रेमी किशन को गिरफ्तार कर लिया है। इधर मृत मंगू शेख समेत दो मृत बच्चों के शव शुक्रवार को इटाहार के हटिया पलाईबाड़ी गांव पहुंच ने पूरा गांव शोक में डूब…