22
Oct
कूचबिहार : कूचबिहार हमें ऐसी व्यवस्था करनी होगी कि सिताई विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दीपक कुमार राय अपने बूथ पर एजेंट नहीं ले जा सकें. सांसद जगदीश चंद्र वर्मा बसुनिया ने सोमवार शाम सीताई बेसिक स्कूल मैदान में तृणमूल की विजया सम्मिलनी और उपचुनाव समिति की बैठक में बोलते हुए ऐसी बातें कही। दीपक कुमार रॉय पिछले चुनाव में उम्मीदवार थे लेकिन कभी अपना बूथ नहीं जीत पाये थे। इसलिए उन्होंने कहा इस बार भी ऐसी व्यवस्था की जाए कि भाजपा का कोई भी एजेंट अपने ही बूथ पर न दे सके। वहीं सांसद के इस बयान को लेकर…
