05
Jan
हावड़ा जिले के श्यामपुर अंतर्गत बानेश्वरपुर नंबर-1 ग्राम पंचायत में आज सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के घोषित कार्यक्रम 'उन्नयनर पांचाली' का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत एक विशाल रैली निकाली गई, जिसने पंचायत के पांच बूथों का भ्रमण किया। रैली के दौरान सरकारी विकास योजनाओं का लेखा-जोखा जनता के सामने रखा गया। उल्लेखनीय है कि बानेश्वरपुर नंबर-1 ग्राम पंचायत श्यामपुर के विधायक कालीपद मंडल का गृह क्षेत्र है। हाल ही में उन्हें हावड़ा ग्रामीण जिला तृणमूल कांग्रेस का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। चेयरमैन बनने के बाद यह उनका पहला बड़ा दलीय कार्यक्रम था, जिसे उनके लिए एक…
