16
Oct
बालुरघाट के चक भवानी श्मशान काली मंदिर की ऐतिहासिक काली पूजा इस वर्ष 174वें वर्ष में পদার্পण कर रही है। यह पूजा हर साल दीपावली की अमावस्या तिथि पर वीराचार पद्धति के अनुसार श्रद्धा और भक्ति भाव से संपन्न होती है। यह पूजा 1852 में शुरू हुई थी और तब से लगातार चली आ रही है। बालुरघाट चक भवानी श्मशान कालीबाड़ी सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य इस पूजा का आयोजन करते हैं। पूजा की विशेषताएं: पूजा के दिन संध्या समय देवी का बরণ किया जाता है, जिसके बाद रात्रि में मुख्य पूजा होती है। पूजा में बकरे की बलि के…
