22
Feb
सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष ने खोरीबाड़ी के प्रसादुज़ोत स्थित उस घर का दौरा किया,. जहां आज सुबह आग लग गई थी। उन्होंने ने घटनास्थल का दौरा कर पूरी स्थिति की जानकारी ली। आपको बता दें कि आज सुबह सुबह एक घर में आग लग गई। आग में पूरा घर के साथ एक लाख रुपये और कई दस्तावेज जलकर राख हो गये। घर का एक सदस्य भी झुलस गया है ।इसकी खबर सुनते हीमहकमा सभाधिपति ने प्रभावी परिवार से मुलाकात की। महकमा सभाधिपतिअरुण घोष के साथ महकमा सभाधिपतिअधिकारी किशोरी मोहन सिंह और अन्य महकमा अधिकारी उनके साथ थे। महकमा सभाधिपति ने हर संभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन…
