28
Feb
उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर ब्लॉक के रामगंज के एक ग्राम पंचायत क्षेत्र में 2 करोड़ 72 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले सड़कों के कार्य शुभारम्भ किया गया। इन छह सड़कों का निर्माण रामगंज क्षेत्र के शशि नगर इलाके में किया जाएगा, जिसका काम आज से शुरू हो गया है। आज इन सड़कों के कार्यों का आधिकारिक शिलान्यास किया गया.इस अवसर पर इस्लामपुर नगर पालिका अध्यक्ष कन्हैयालाल अग्रवाल एजी डिमटी खूंटी ग्राम पंचायत प्रधान जाकिर हुसैन, प्रमुख समाजसेवी कौशिक गुना, रामगंज नंबर 1 क्षेत्र प्रमुख झरना रॉय, यासीन अली, पार्टी नेता सिद्दीक आलम, स्थानीय सदस्य प्रतिनिधि बलराम नाग, कुर्बान अली,…
