16
Oct
धूपगुड़ी महकमा के गधेयारकुठी ग्राम पंचायत अंतर्गत कुर्शामारी इलाके में मंगलवार को राज्य के विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी ने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की। उन्होंने बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित लोगों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और उनके हाथों में राहत सामग्री भी सौंपी। इस दौरान उनके साथ मौजूद थे: जलपाईगुड़ी के सांसद जयंत राय, फालाकाटा के विधायक दीपक बर्मन,नागराकाटा के विधायक पुना भिंगरा साथ ही भाजपा के जिला और मंडल स्तर के अन्य नेता भी यहां उपस्थित थे। शुभेंदु अधिकारी ने मौके पर स्थानीय प्रशासन के राहत कार्यों पर असंतोष जताते हुए कहा कि पुनर्वास की प्रक्रिया में…
