25
Nov
दक्षिण बंगाल और कोलकाता में ठंड की शुरुआत इस सप्ताह बनने वाले संभावित चक्रवात सेन्यार के असर पर निर्भर करेगी। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र अलीपुर ने सोमवार को बताया कि बे ऑफ बंगाल (बंगाल की खाड़ी ) में बने लो-प्रेशर एरिया के कारण मौसम में बदलाव की संभावना बढ़ गई है, जिसके चलते साउथ बंगाल में शीतऋतु का आगमन फिलहाल टल सकता है। केन्द्र के अनुसार बे ऑफ बंगाल में लो-प्रेशर आज सक्रिय हुआ है, जो 24 नवम्बर को डिप्रेशन में बदल सकता है। इसके बाद 26 नवम्बर तक इसके एक चक्रवाती तूफान का रूप लेने की आशंका है। इस…
