07
Nov
अंतरिक्ष की दुनिया में कई कामयाबी के झंडे गाड़ चुके इसरो (ISRO) के लिए आज एक और अहम दिन है. जिसका काउंटडाउन अब भी जारी है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो आज फिर अंतरिक्ष में अपना परचम लहराएगा. आज दोपहर 3 बजकर 2 मिनट पर इसरो के प्रक्षेपण यान PSLV-C49 को 10 उपग्रहों (Satellites) के साथ लॉन्च किया जाएगा. आज जिन उपग्रहों की लॉन्चिंग है उनमें भारत का एक और 9 अंतरराष्ट्रीय विदेशी उपग्रह हैं. इनमें भारत का EOS-01 (अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट) लिथुआनिया का एक प्रौद्योगिकी डेमन्स्ट्रेटर, लक्समबर्ग के चार मैरीटाइम एप्लीकेशन सैटेलाइट और अमेरिका के चार लेमुर मल्टी…