18
Jun
लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मेट्रो (24-25) के अध्यक्ष लायन संदीप कुमार मित्रुका सचिव लायन पवन कुमार अग्रवाल को बनाया गया सिलीगुड़ी:- जिला. 322F के संदर्भ मे लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मेट्रो का 10वां स्थापना समारोह अरुणोदय(नई शुरुआत) का आयोजन 16 जून 2023 (रविवार) शाम 5.00 बजे चर्च रोड होटल सूर्या ग्रैंड मे किया गया। इस शपथ ग्रहण समारोह में लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मेट्रो के (24-25) के नये कमेटी का गठन किया गया।इस क्लब के अध्यक्ष(24-25) लायन संदीप कुमार मित्रुका सचिव लायन पवन कुमार अग्रवाल कोषाध्यक्ष राजेश कुमार अग्रवाल को बनाया गया। इस शपथ ग्रहण समारोह में स्थापना अधिकारी पीडीजी…