02
Jul
सिलीगुड़ी: - लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी तराई शक्ति इंस्टॉलेशन समारोह दिनांक 30जून 2024 रविवार को होटल ग्रैंड कासा मे संपन्न हुआ। इस समारोह में सत्र(2024-25) की नई टीम का गठन किया गया जिसके अंतर्गत लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी तराई शक्ति लायन नम्रता अग्रवाल को अध्यक्ष बनाया गया और वहीलायन बंदना सिंहल को सचिव तथा शिखा कुंडलियां को कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। इस शपथ ग्रहण समारोह में इंस्टॉलेशन ऑफ़िसर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लॉयन सुधीर चौधरी के कर कमल द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में जीएस होरा मुख्य अतिथि के रूप में , डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लॉयन सुरेश सिंघल एवं लायन दीपक…