15
May
मोराबादी स्थित फुटपाथ बिक्रेताओं के खिलाफ नगर निगम प्रशासन तथा पुलिस की बर्बरतापूर्ण और अमानवीय कार्यवाही के खिलाफ धरना दिया गया। विदित है कि पिछले रात लगभग 12 बजे अचानक से ही नगर निगम और पुलिस की टीम ने फुटपाथ पर सब्जी फल समेत अन्य सामग्री बेचने वाले फुटपाथियों के बांस बल्ली पालीथीन उखाड़ दिया। उसके बाद क्रेन से सबकुछ ध्वस्त कर दिया। सब्जी फल समेत सभी सामान गाड़ी पर लाद लिया और बचा खुचा सब्जी फल नारियल आदि सड़कों पर ही फेंक दिया। इस बीच फुटपाथ बिक्रेताओं महिलाओं के साथ काफी बकझक,हाथापाई और गाली गलौज भी हुई।रांची शहर नागरिक…