20
Dec
कोलकाता: फीड इंडिया मूवमेंट द्वारा, सेवा परमों धर्म के तर्ज पर संस्था द्वारा विगत चार वर्षों से, गरीब, असहाय जरुरतमंदो के बीच सेवा का कार्य करती आ रही है। विगत दिन इस संस्था झारग्राम के बेलपहाड़ी में बसे अनुसुचीत जाति/जनजाति के समस्त ग्रामीण महीलाओं व वृद्धों के बीच कम्बल वितरण की गई। संस्था के सचिव बी. के. दास ने बताया कि यह बात सत्य है कि सरकारी योजनाओं का लाभ हर गरीब, विशेषकर जनजाति लोगों को नहीं मिल पाती है- अत: हमारी संस्था थोड़ी मदद कर इनके चेहरे पे खुशी लाने का कार्य करती है हमलोग प.बं. के हर जिले…