01
Nov
कुछ ही दिनों में नवान्नो उत्सव आने वाला था, किसानों के चेहरों पर नई फसल की खुशियाँ थीं। लेकिन चक्रवात ‘मन्था’ के प्रभाव से उत्तर बंगाल में पिछले 48 घंटों से जारी लगातार बारिश और तेज़ हवाओं ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। मालदा ज़िले में भारी तबाही मची है। हज़ारों बीघा खेतों में लगा धान पूरी तरह नष्ट हो गया है। खासकर हरिश्चंद्रपुर ब्लॉक के भिंगल ग्राम पंचायत के कोला नाज़ीरपुर गांव में जाकर देखा गया कि धान के खेतों में पानी भर गया है और फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। क्षेत्र के अधिकांश लोग…
