05
Sep
मतदान से 24 घंटे पहले टीएमसी से भाजपा में आई मिताली राय ने कहा इवीएम पर बटन दबाते ही बिजली गुल हो रही है। इस स्थिति में मिताली रॉय ने मतदान किया। मतदान से 24 घंटे पहले धुपगुड़ी की पूर्व विधायक मिताली राय ने तृणमूल छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया। इस दिन वोटिंग के बाद उन्होंने लाइट के बारे में सनसनीखेज शिकायत की। उन्होंने शिकायत की कि जब लोग ईवीएम पर बटन दबाने जाते हैं तो लाइट चली जाती है। उन्होंने मामले की शिकायत चुनाव आयोग से करने के साथ ही मतदाताओं को टॉर्च जलाकर वोट करने की सलाह…
