14
Oct
तीस्ता के पार आज भी मिल रहे मोर्टार गोले। नदी में निषेध के कारण व प्रशासन के निर्देश के बाद जलपाईगुड़ी तर्पण समिति ने अपना फैसला बदल लिया। सदस्यों ने निर्णय लिया कि वे तीस्ता नदी के बजाय पड़ोस के तालाब में तर्पण करेंगे। उस निर्णय के अनुसार जलपाईगुड़ी तर्पण समिति के सदस्य शनिवार की सुबह जलपाईगुड़ी शहर के वार्ड नंबर 14 स्थित पांडापाड़ा पंचायत तालाब पर एकत्र हुए। वहां उन्होंने तर्पण किया। इसके अलावा संस्था के सदस्यों ने हर बार की तरह इस बार भी तर्पण के बाद जरूरतमंद लोगों को फल और वस्त्र दान किये। एसोसिएशन के सदस्य…
