03
Nov
4 अक्टूबर को सिक्किम की प्राकृतिक आपदा के बाद आयी बाढ़ में तीस्ता में सेना के हथियारों का खेप बह गया। इधर जलपाईगुड़ी जिले में बरामद मोर्टार के फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई व कई लोग घायल हो गये। हालांकि सेना और पुलिस के संयुक्त तलाशी अभियान ने तीस्ता चर इलाके को कुछ हद तक सुरक्षित बना दिया है, लेकिन यह अभी भी पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है। पातकाटा ग्रामपंचायत से सटे तिस्तापार के सरदारपाड़ा गांव से कुछ दूरी पर तीस्ता नदी के तट पर सिक्किम में आई आपदा के कारण तीस्ता नदी में तैर रहे…
