17
Oct
बेडरूम में पलंग के नीचे सांप के फूंकारने की आवाज सुनकर परिवारवालों के होश उड़ गए। नीचे देखा तो घर के अंदर सांपों का एक जोड़ा रेंग रहा है । इतना ही नहीं किचन में सांप घुस गया है। सांप के डर से लोग रात भर नहीं सो पाए। बाकया जलपाईगुड़ी शहर के पांडापाड़ा की है। बताया जाता है भोजन की तलाश में एक जोड़ा सांप रसोई घर में और बेडरूम में बिस्तर के नीचे रेंगता दिखाई दिया। इनमें एक नर सांप और एक मादा सांप था। जलपाईगुड़ी शहर से सटे पंडापाड़ा कालीबाड़ी के पाद एक घर में…