12
Apr
सुबह सुबह रिहायशी इलाके में बाइसन घुस आने की घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई। जलपाईगुड़ी जिले के नाथुआ रेंज में मझियाली बस्ती के इलाके में बाइसन घुसने की घटना की खबर मिलते ही नाथुआ रेंज के वनकर्मी और बिन्नागुरी वर्ल्ड लाइव के कर्मचारी मौके पर पहुंचे।बाइसन बुधवार की सुबह गरुमारा जंगल से निकला और पहले गढ़ीरकुटी गांव और फिर मझियाली बस्ती क्षेत्र में एक व्यक्ति के घर की गौशाला में शरण ली। स्थानीय सूत्रों के अनुसार साइकिल से घर से काम पर जा रहे एक व्यक्ति को बाइसन ने घायल कर दिया। वन कर्मचारियों ने तुरंत घायल व्यक्ति…