07
Oct
बाढ़ राहत वितरण को लेकर इस बार राजनीतिक विवाद की आंच पहुंची जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी ब्लॉक अंतर्गत गधेयारकुठी ग्राम पंचायत तक । सोमवार रात राहत सामग्री के अनुचित वितरण के आरोप में इलाके में जोरदार विरोध- प्रदर्शन किया गया। स्थानीय पूर्व प्रधान धर्म नारायण राय और एक स्थानीय क्लब के सदस्य पंचायत कार्यालय के सामने धरने पर बैठते हैं। उनका आरोप, भाजपा- संचालित पंचायत राहत सामग्री का सही वितरण नहीं कर रही है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि राज्य सरकार की ओर से भेजी गई त्रिपाल और अन्य राहत सामग्री वास्तव में बाढ़ पीड़ित परिवारों तक नहीं पहुँच रही…
