01
Nov
पहाड़ और मैदानी इलाकों में लगातार बारिश जारी है। शनिवार सुबह से आसमान पूरी तरह बादलों से ढका। जलपाईगुड़ी ज़िले में रुक-रुक कर बारिश हो रही है और मौसम में ठंडक घुल गई है। कालिझोरा बैराज और जलपाईगुड़ी के गजलडोबा बैराज से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। आज सुबह तक करीब 800 क्यूमेक पानी छोड़ा गया। उत्तर बंगाल में मौसम का मिज़ाज बिगड़ा हुआ है। पिछले 5 अक्टूबर को मयनागुड़ी, नागराकाटा, धूपगुड़ी और बनारहाट के विस्तृत इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई थी। स्थिति थोड़ी सामान्य होते ही अब चक्रवात ‘मन्था’ का असर इन इलाकों में दिखने लगा…
