21
Aug
जलपाईगुड़ी जिले के क्रांति ब्लॉक स्थित चापाडांगा ग्राम पंचायत के उत्तर बसुसुबा इलाके में हाबिरुद्दीन स्मृति प्राइमरी स्कूल जलजमाव की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। तिस्ता नदी का पानी क्षेत्र में घुस आने के कारण स्कूल परिसर और कक्षाएं जलमग्न हो चुकी हैं। इससे स्कूल के भीतर पठन-पाठन पूरी तरह से ठप हो गया है।बच्चे और शिक्षक अब बाध्य होकर खुले आसमानের के निचे सड़क के किनारे बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं। कभी तेज धूप, तो कभी मूसलधार बारिश इन सबका सामना करते हुए छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर हैं।स्कूल के प्रांगण में घुटनों तक पानी भरा हुआ…
