06
Sep
जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुड़ी ब्लॉक के रामसाई कौआ गाब दिघी इलाके में शनिवार सुबह एक दुर्लभ प्रजाति का पेंगोलिन (Pangolin) बरामद किया गया। यह जीव स्थानीय निवासी केशव राय के खेत में लगे एक बाड़े के जाल में फंसा हुआ पाया गया। कैसे हुआ पेंगोलिन का पता ? सुबह-सुबह जब केशव राय अपने कृषि कार्यों के लिए खेत पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि एक अजीबोगरीब जानवर जाल में फंसा हुआ है। पहले तो वह पहचान नहीं सके, लेकिन बाद में स्थानीय लोगों ने पुष्टि की कि यह दुर्लभ प्रजाति का पेंगोलिन है। इलाके में कौतूहल, खबर फैलते ही स्थानीय लोगों…
