08
Feb
बनगांव गायघाटा के बकचारा इलाके में स्थित एक बार के सामने फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने घटना की जांच के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान जॉय सरकार और अमित हलदर के रूप में की गई है। ये दोनों बनगांव थाना क्षेत्र के माेतीगंज व कुठीबारी इलाके के रहने वाले है।पुलिस से मिली जानकारी के आसार बार मालिक चिन्मय साहा की शिकायत के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया गया है.आरोप है बार में बार में खाना खाने के बाद बिल चुकाने को लेकर विवाद हो गया। इसके बार जॉय सरकार…
