17
May
सिलीगुड़ी:- ससुर की पिटाई करने का आरोप दामाद के खिलाफ उठा है।बताया गया है की यह घटना संपत्ति के लालच में हुई है। बताया गया है की राजगंज थाने में दामाद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करावाया गया है।इस घटना के बाद दामाद फरार है। यह घटना राजगंज के पानीकौरी ग्राम पंचायत अंतर्गत फाटापुकुर संलग्न कावारबाड़ी इलाके की है।बताया गया है कि करीब 25 साल पहले स्थानीय निवासी तरणी राय ने अपनी इकलौती बेटी की शादी की थी। शादी के बाद दामाद भयकांत राय घर जमाई बनकर रहने लगा।आरोप है कि पिछले कुछ सालों से संपत्ति को लेकर दामाद भयकांत राय…
