27
Nov
फार्मा और स्पेशियलिटी केमिकल सेक्टर में सक्रिय रेमेडियम लाइफकेयर लिमिटेड ने सितंबर-2025 को समाप्त दूसरी तिमाही और अर्धवार्षिक अवधि के नतीजे जारी करते हुए बेहतरीन परफॉर्मेंस दर्ज किया है। कंपनी के मुताबिक परिचालन दक्षता, पोर्टफोलियो की मजबूती और विस्तार रणनीति ने वित्तीय परिणामों को नई ऊंचाई दी है। 30 सितंबर, 2025 को समाप्त हुई तिमाही के दौरान एकीकृत वित्तीय परिणामों ने मजबूत परिचालन गति दिखाई। परिचालन कार्यों से एकीकृत आय 11,105.82 लाख रूपये दर्द की गई, जबकि कुल आय 11,431.25 लाख रूपये दर्ज हुई। इस तिमाही में कर से पहले का सयुक्त मुनाफा 1,043.69 लाख रूपये और कर के बाद…
