24
Jan
जलपाईगुड़ी नगरपालिका के 20 नंबर वार्ड के लोगों ने 'नो रोड - नो वोट ' के नारेबाजी के साथ सड़क मरम्मति की मांग में विरोध प्रदर्शन किया। नगरपलिका के 20 नंबंर वार्ड के लोगों ने सड़क मरमम्मति नहीं की जाने पर विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है। सड़क मरम्मति के मांग को लेकर रविवार को 20 नंबर वार्ड के पांच नंबर गुमटी संलग्न बामनपाड़ा इलाके के लोगों ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया। इलाके की रहने वाले मीणा दास ने बताया कि लंबे समय से इलाके की सड़क व ट्रेन जर्जर अवस्था में है। सड़क मरम्मत की मांग को लेकर वे लोग इससे पहले स्थानीय प्रशासन व…
