08
Feb
जलपाईगुड़ी के पातकाता इलाके में दिव्यांग जोड़े की अनोखी शादी को लेकर पूरे इलाके में उत्सव का माहौल बना रहा. बताया जा रहा है कि दूल्हा व दुल्हन दोनों मूक व वधीर हैं। वे लोग बात नहीं कार पाते और न ही सुनने में सक्षम नहीं है। बताया जाता है कि असीम पंडित नामक वर व भगवती सरकार नामक कन्या का जीवन काफी कष्ट में गुजर रहा था. दोनों के बीच कुछ दिन पीला मुलाकात हुई और आखिरकार दोनों ने एक दूसरे से शादी करने का फैसला लिया। जानकारी के अनुसार दोनों पहली मुलाकात में एक दूसरे को दिल दे बैठे थे ।…
