03
May
झंकार मोड़ पर रहने वाले ने क्रिप्टो करेंसी के आनलाइन कारोबार लिंक के एप से जुड़कर ठगों के निर्देश पर गंवाए महानंदा पाड़ा निवासी दूसरे पीड़ित ने फेसबुक पर शेयर बाजार में निवेश के विज्ञापन के मिले निर्देश पर गंवाए 47 लाख सिलीगुड़ी:-शेयर बाजार तो वैसे ही जोखिमों से भरा है। साइबर ठगी के इस दौर में यह जोखिम और खतरनाक हो चला है। चौगुना लाभ के लालच शहर के दो लोग अपनी लाखों की जमापूंजी ठग के हाथ थमा बैठे। हालांकि ठगी का माजरा समझ में आने पर दोनों ने सिलीगुड़ी साइबर क्राइम थाना में शिकायत तो दर्ज कराई…
