25
Sep
पैसेंजर और कॉमर्शियल वेईकल बनाने वाली टाटा मोटर्स के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिखा। इसके शेयरों में बिकवाली की यह आंधी इस मीडिया रिपोर्ट पर आई, जिसमें दावा किया गया है कि इसकी यूनिट जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) को साइबर हमले में करारा शॉक लगा है। यह शॉक इतना तगड़ा है कि इसके चलते इसे वित्त वर्ष 2025 में हुए पूरे मुनाफे से अधिक नुकसान की आशंका है। इस वजह से टाटा मोटर्स के शेयर फिसल गए। निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद यह संभल नहीं पाया। फिलहाल बीएसई पर यह 3.43% की गिरावट के…
