29
Aug
अलीपुरद्वार (न्यूज़ एशिया)ঃ यह सुनकर की प्रिय शिक्ष अपना स्कूल छोड़कर दूसरे स्कूल में चले जायेंगे, छात्र रोने लगे। आज जब छात्र मास्टर के पास आकर रो रहे थे, शिक्षक भी भावुक हो गये। रोते हुए छात्रों ने कहा सर आप बहुत अच्छे इंसान हैं हमें छोड़कर मत जाइए। हम आपसे बहुत प्यार करते हैं, अगर आप हमें छोड़ देंगे तो हमें ऐसा गुरु कभी नहीं मिलेगा। मुझे आपकी बहुत याद आएगी सर, आप बहुत अच्छे हैं सर, यह कहते हुए सभी छात्र रो रहे थे। छात्रों को रोता देख शिक्षक गीतबिथन महापात्रा भी रो पड़े। वह छात्रों को समझाने…