08
May
अलीपुरद्वार के नोनाई शोभा गंज के ओल्ड रोड इलाके में तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई है. स्थानीय आंगनवाड़ी केंद्र से चावल की बोरियों की चोरी को लेकर स्थानीय लोगों और केंद्र के प्रभारी कर्मचारियों के बीच जमकर हाथापाई हुई।प्रत्यक्षदर्शी कल्पना विश्वास ने बताया कि सुबह पांच बजे उन्होंने मामोनी दास और उनके पति को केंद्र से 50 किलो चावल की बोरी ले जाते देखा। ममोनी ने बताया कि केंद्र की प्रमुख इला रॉय ने उनसे बोरी ले जाने के लिए कहा है। जब केंद्र की प्रभारी इला रॉय वहां पहुंचीं तो स्थानीय लोगों ने उनके चारों ओर प्रदर्शन शुरू कर…