07
Nov
कालचीनी प्रखंड के हासीमारा 10 नंबर इलाके में एशियन हाईवे पर सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार कालचीनी प्रखंड के दलसिंगपाड़ा थाना लाइन निवासी 32 वर्षीय खोज छेत्री स्कूटर से दलसिंगपारा से हासीमारा जा रहे थे. इसी दौरान हासीमारा 10 नंबर इलाके में तेज रफ़्तार एक कार स्कूटर को पीछे से जोरदार धक्का मार कर मौके से फरार हो गया। कार से टक्कर लगते ही खोज छेत्री छिटककर एशियन हाईवे पर गिर पड़े । हासीमारा आउट पोस्ट की पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायल खोज छेत्री को बचाया और उसे नजदीकी अस्पताल ले गए जहां इलाज…