27
Jun
भारत के सबसे बड़े कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने नए टाइटैनियम यॅलो कलर में गैलेक्सी S24 अल्ट्रा को लॉन्च किया है, जो आज से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। गैलेक्सी S24 अल्ट्रा फिलहाल टाइटैनियम ग्रे, टाइटैनियम वायलट और टाइटैनियम ब्लैक में उपलब्ध है। नए टाइटैनियम यॅलो कलर के साथ ही अब गैलेक्सी S24 अल्ट्रा खरीदने के इच्छुक उपभोक्ताओं को और ज़्यादा विकल्प मिलेंगे। गैलेक्सी एआई द्वारा पावर्ड ‘मेड इन इंडिया’ गैलेक्सी S24 अल्ट्रा, लाइव ट्रांसलेट, इंटरप्रेटर, चैट असिस्ट, नोट असिस्ट और ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट जैसे दमदार फीचर्स के साथ फोन के सबसे आम काम यानी कम्युनिकेशन को नए सिरे…
