लुब्रिकेंट बनाने वाली प्रमुख कंपनी कैस्ट्रॉल इंडिया लिमिटेड ने केदार लेले को अपना नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। उनकी यह नियुक्ति 1 नवंबर 2024 से प्रभावी होगी। केदार हिन्दुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड (एचयूएल) में दो दशकों का शानदार कॅरियर बिताने के बाद कैस्ट्रॉल इंडिया से जुड़े हैं। एचयूएल में वह एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर थे और उन पर दक्षिण एशिया में बिक्री एवं ग्राहक विकास की जिम्मेदारी थी। केदार के पास उच्च-स्तर का प्रदर्शन करने वाली टीमों को चलाने, वृद्धि और नवाचार को बढ़ावा देने की गहन विशेषज्ञता है। इसके साथ केदार ऑटोमोटिव तथा लुब्रिकेंट्स के विकसित हो रहे उद्योग में कैस्ट्रॉल इंडिया के भविष्य को दिशा देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस नियुक्ति पर अपनी बात रखते हुए, कैस्ट्रॉल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन राकेश माखीजा ने कहा, ‘‘हम कैस्ट्रॉल इंडिया में केदार का स्वागत करते हुए बहुत खुश हैं। पेचीदा बाजारों में तरक्की करने और बड़ी टीमों का नेतृत्व करने में उनका गहन अनुभव उन्हें कैस्ट्रॉल इंडिया का संचालन करने के लिये हमारी पहली पसंद बनाता है। मैं संदीप का भी धन्यवाद करूंगा, क्योंकि पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने बेजोड़ नेतृत्व का परिचय दिया है। उनके योगदान से बाजार में हमारी स्थिति काफी मजबूत हुई है और हम इस नई वैश्विक भूमिका में उनके सफल होने की कामना करते हैं।’’
कैस्ट्रॉल इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक केदार लेले ने अपने विचार रखते हुए कहा, ‘‘लुब्रिकेंट्स के उद्योग में कैस्ट्रॉल एक जाना-पहचाना ब्रैंड है। और मैं कैस्ट्रॉल इंडिया की तरक्की तथा कायाकल्प के अगले चरण में उसका नेतृत्व करने को लेकर बहुत उत्साहित हूँ। मेरे लिये सबसे बड़ी प्राथमिकता हमारे पोर्टफोलियो का विस्तार करना और डिप्लॉयमेंट के असरदार मॉडल्स से बिजनेस में वृद्धि करना होगी। हम लगातार अपने भरोसेमंद ब्रैंड, उत्पादों के अभिनव पोर्टफोलियो और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेंगे, ताकि भारत के मोबिलिटी सेक्टर में सबसे आगे बने रहें। तरह-तरह की कैटेगरीज और भौगोलिक क्षेत्रों में काम करने का मेरा अनुभव मुझे शानदार टीमें बनाने के लिये तैयार करता है। मैं निष्पादन में उत्कृष्टता के लिये नवाचार तथा अनुशासन देता रहूंगा और यह तरक्की के लिये कैस्ट्रॉल की महत्वाकांक्षी योजनाओं के अनुसार होगा।’’
नेतृत्व में आसानी से बदलाव सुनिश्चित करने के लिये, केदार 1 सितंबर 2024 से ही पूर्व प्रबंध निदेशक संदीप सांगवान के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। इस अवधि में केदार ने कंपनी के परिचालन से सम्बंधित रणनीतिक जानकारियाँ प्राप्त की हैं। उन्होंने महत्वपूर्ण हितधारकों के साथ मजबूत रिश्ते भी बनाए हैं। नेतृत्व में बदलाव के तहत, संदीप को लंदन में 1 नवंबर 2024 से कैस्ट्रॉल के मुख्यालय में ग्लोबल चीफ मार्केटिंग ऑफीसर का पद मिलेगा। भारत में केदार के नेतृत्व में कैस्ट्रॉल पूरे उपमहाद्वीप में लगातार सफल रहने की स्थिति में होगी। कंपनी बाजार पर अपनी धाक बनाये रखने, नवाचार की सीमाओं से आगे बढ़ने और अपने साझीदारों को फायदा देने वाला माहौल बनाने के लिये प्रतिबद्ध है।