सिलीगुड़ी व उसके आस पास बढ़ रहा अज्ञात बुखार का मामला

177

उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम , चिकित्स्कों के साथ की बैठक
अज्ञात बुखार के लक्षणों के साथ बच्चों की हो रही मौत के मामले  का जायजा लेने स्वास्थ्य विभाग के शिशुरोग विशेषज्ञों की एक पांच सदस्यीय टीम शुक्रवार को  उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज पहुंची। टीम के सदस्यों ने उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधिकारियों के साथ सिलीगुड़ी व उसके आस पास तेजी से फ़ैल रहे अज्ञात बुखार के मामले को लेकर एक अहम
बैठक की।  बैठक के बाद स्वास्थ्य अधिकारी सुशांत रॉय ने कहा कि बच्चों में अज्ञात बुखार की स्थिति  सामान्य है और  फ़िलहाल डरने की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा है कि मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ परिसेवा का  बुनियादी ढांचा संतोषजनक  है। उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज  व अस्पताल के पेडियाट्रिक वार्ड में फिलहाल 120 बेड हैं  जिनमें से 30 बेड  कोरोना  पीड़ित बच्चों के लिए आरक्षित है । दूसरी ओर  सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में स्क्रब टाइफस, डेंगू और जापानी इंसेफेलाइटिस के  मामला भी सामने आ रहे हैं . सूत्रों के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम जिला अस्पताल का भी दौरा करेगी।