उत्तर प्रदेश की एक युवती शादी की मांग में पश्चिम बंगाल के मालदा में अपने प्रेमी के घर के सामने धरने पर बैठी है। धरने पर बैठी युवती दुल्हन की पोशाक लेकर उत्तर प्रदेश से मालदा आयी है। हरिश्चंद्रपुर-1 प्रखंड के महेंद्रपुर ग्राम पंचायत के बंगरूआ गांव में बुधवार को इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
बताया जाता है कि युवती आज सुबह से धरने पर बैठी है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार शादी की मांग में धरने पर बैठी युवती का घर उत्तर प्रदेश राज्य के बिजनौर जिले के बिचपरी मांड्या क्षेत्र में है। उसके नाना का घर बंगरूआ गांव में है. तीन साल पहले जब युवती नाना के घर गई थी तब गांव बंगरूआ निवासी शेख मोजीफुल का पुत्र इब्राहिम अली का उससे प्यार हो गया। इस दौरान दोनों की सहमति से आपस में शारीरिक संबंध भी बने। अब माजरा यह है कि उसका प्रेमी उससे शादी करने को तैयार नहीं है! यही कारण है वह यूपी से यहाँ आकर शादी की मांग में अपने होने वाले पति के घर के सामने धरने पर बैठी है।